Delhi NCR के लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट में सिंगापुर की कंपनी की एंट्री! देखें डीटेल
Brief NCR, New Delhi;Experion Developers in Noida: पिछले कुछ समय से नोएडा में लग्जरी घरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है और इसके अलावा नोएडा भी लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट का ठिकाना बनकर उभर रहा है. इस शहर में देश-विदेश के रियल इस्टेट डेवलपर्स रुचि ले रहे हैं.
अब सिंगापुर की रियल एस्टेट कंपनी एक्सपेरियन होल्डिंग्स की भारतीय इकाई एक्सपेरियन डेवलपर ने नोएडा में एक लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की है. पिछले कुछ सालों से नोएडा-ग्रेटर नोएडा की कानून व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है.
इसी के साथ इस शहर में देशी-विदेशी रियल एस्टेट कंपनियों की लाइन सी लगती जा रही है. यहां स्वीडन की कंपनी आइकिया अपना स्टोर खोल रही है. इस ट्विन सिटी में लुलु मॉल भी प्रस्तावित है. अब सिंगापुर के एक रियल एस्टेट डेवलपर ने यहां इंट्री की घोषणा की है.
नोएडा में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट की तैयारी
तीन और चार बीएचके वाले यूनिट-
एक्सपेरियन डेवलपर्स के सीईओ नागार्जुन रौथु का कहना है कि नोएडा के सेक्टर 45 में जिस लैंड पार्सल पर लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट की तैयारी है, वह 4.7 एकड़ में फैला है। इस लैंड पार्सल के दो तरफ चौड़ी सड़क है। इस पर 3 BHK++ and 4 BHK++ यूनिट बनाने की तैयारी है।
उनके मुताबिक सभी रेसिडेंसियल यूनिट में लक्जरी एमेनिटिज होंगे जो कि माडर्न लाइफ स्टाइल के उपयुक्त होंगे। कंपनी का कहना है कि इस पूरे प्रोजेक्ट में स्टेट ऑफ दि आर्ट VRV/VRF air conditioning सिस्टम लगा होगा जो कि एनर्जी एफिशिएंट होगा। इसमें दो टावर बनाने की तैयारी है। कंपनी के फ्लैट की कीमत आदि के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
नोएडा बन रहा है लक्जरी प्रोजेक्ट्स का ठिकाना-
नोएडा इस समय लक्जरी प्रोजेक्ट्स का ठिकाना बन रहा है। नोएडा के सेक्टर 128 में मैक्स एस्टेट्स ने अपनी पहली लक्जरी रेसिडेंसियल प्रोजेक्ट की पहले ही घोषणा कर दी है। इसने तो प्री-लॉन्च में ही 1800 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की थी।
इसके अलावा काउंटी ग्रुप ने भी नोएडा के सेक्टर 115 में लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। गुड़गांव की कंपनी एम3एम ने भी नोएडा में लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया है।