home page

महिंद्रा थार ने बनाया रिकॉर्ड मात्र इतने से टाइम में बिकी 2 लाख से ज्यादा थार

 महिंद्रा थार इसकी पॉपुलेरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसने डॉमेस्टिक मार्केट में 2 लाख यूनिट बिक्री का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है. इस बिक्री में लेटेस्ट लॉन्च होने वाली थार रॉक्स भी शामिल है. SIAM इंड्रस्टी होलसेल डाटा के मुताबिक, अक्टूबर 2024 के अंत तक महिंद्रा थार और थार रॉक्स की कुल बिक्री 2 लाख 7 हजार 110 यूनिट है. 
 | 
महिंद्रा थार ने बनाया रिकॉर्ड मात्र इतने से टाइम में बिकी 2 लाख से ज्यादा थार

Mahindra Thar :  महिंद्रा थार इसकी पॉपुलेरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसने डॉमेस्टिक मार्केट में 2 लाख यूनिट बिक्री का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है. इस बिक्री में लेटेस्ट लॉन्च होने वाली थार रॉक्स भी शामिल है. SIAM इंड्रस्टी होलसेल डाटा के मुताबिक, अक्टूबर 2024 के अंत तक महिंद्रा थार और थार रॉक्स की कुल बिक्री 2 लाख 7 हजार 110 यूनिट है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर 2020 में महिंद्रा थार की लॉन्चिंग के बाद पूरे 4 साल हो गए हैं और इतने सालों में थार ने कुल 2 लाख से ज्यादा यूनिट बेची हैं. अब बात करते हैं कि फाइनेंशियल ईयर के हिसाब से महिंद्रा थार ने कितनी बिक्री की है. फाइनेंशियल ईयर 2021 में थार ने कुल 14 हजार 186 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी. फाइनेंशियल ईयर 2022 में थार को कुल 37 हजार 844 ग्राहक मिले. इसके अलावा 2023 में थार ने कुल 47 हजार 108 यूनिट सेल की. फाइनेंशियल ईयर 2024 में महिंद्रा थार को कुल 65 हजार 246 ग्राहक मिले 

तो वहीं 2025 के अप्रैल महीने से अक्टूबर महीने के दौरान थार और थार रॉक्स को कुल 42 हजार 726 नए ग्राहक मिले. महिंद्रा थार के पावरट्रेन की बात की जाए तो यह तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है. इस एसयूवी में TGDi के साथ 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन लगे मिलते हैं. इस इंजन से 112 kW की पावर मिलती है. 

इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 300 Nm का टॉर्क और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 320 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.महिंद्रा थार में 1.5-लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन भी लगा मिलता है. इस इंजन से 87.2  kW की पावर मिलती है और 300 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये एसयूवी 2.2-लीटर mHawk टर्बो डीजल के ऑप्शन के साथ भी आती है, जिससे 97 kW की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.