सैमसंग S25 सीरीज की लॉन्च डेट हुई लीक अब इस तारीख को मार्किट में मरेगा एंट्री, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

Samsung Galaxy S25 : सैमसंग ने 2024 में अपनी लेटेस्ट एस सीरीज सैमसंग गैलेक्सी एस24सीरीज को लॉन्च किया था. इस सीरीज को कंपनी ने 17 जनवरी 2024 को लॉन्च किया था. अब बारी सैमसंग की नई स्मार्टफोन सीरीज सैमसंग गैलेक्सी एस25 की है, जिसे 2025 में लॉन्च किया जाना है.इस फोन सीरीज की लॉन्च की उत्सुक्ता इतनी ज्यादा है कि फैन्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. आजकल रोज सैमसंग की इस अपकमिंग एस सीरीज के बारे में लीक रिपोर्ट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इसी क्रम में इस बार सैमसंग गैलेक्सी एस 25 सीरीज की लॉन्च डेट भी लीक हुई है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.सैमसंग के घरेलू मार्केट यानी साउथ कोरिया के एफएन न्यूज़ के अनुसार, सैमसंग की इस अपकमिंग प्रीमियम फोन सीरीज को 23 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जा सकता है. वहीं, सोशल मीडिया टिप्स्टर मैक्स जैमबोर ने अपनी एक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि सैमसंग अपने इस प्रीमियम फोन सीरीज की लॉन्चिंग 22 जनवरी 2025 को करेगी.आपको बता दें कि 22 जनवरी और 23 जनवरी का यह अंतर अलग-अलग टाइम ज़ोन के कारण भी हो सकता है. लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग अपने इस सबसे महंगे स्मार्टफोन सीरीज को 22 या 23 जनवरी 2025 को लॉन्च कर सकती है.
हालांकि, अभी तक सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर अपनी इस फोन सीरीज लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.इस बार की सैमसंग एस सीरीज की बात करें तो अभी तक की जानकारी के मुताबिक सैमसंग इस साल अपनी एस सीरीज में तीन नए फोन को लॉन्च कर सकती है, जिसमें Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra हो सकते हैं. इसके अलावा सैमसंग इस साल अपना एक स्पेशल मॉडल भी लॉन्च कर सकता है, जिसका नाम Galaxy S25 Slim edition (SM-S937U) होने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग अपने इस स्लिम मॉडल वाले एस24 फोन को अप्रैल 2025 में ल़ॉन्च कर सकती है. सैमसंग अपने इस अपकमिंग सीरीज को क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है.